जालौन : खेत में मिला अधेड़ का शव, मृतक के पास से कीटनाशक दवा बरामद, आत्महत्या की आशंका

  • मुस्कान हॉस्पिटल के पीछे मिला था शव

जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जालौन रोड स्थित मुस्कान हॉस्पिटल के पीछे सत्य साईं आईटीआई कॉलेज के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश खेत में पड़ी होने की सूचना पुलिस को मिली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर जांच के दौरान मृतक के पास से कीटनाशक दवा की डिब्बी बरामद हुई, जिससे प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य संकलित कर जांच के लिए भेजे। पुलिस द्वारा शव की पहचान कराए जाने पर मृतक की शिनाख्त पास में ही रह रहे एक व्यक्ति द्वारा सुनील कुमार द्विवेदी (उम्र 52 वर्ष), निवासी ग्राम हरकौती, हाल निवास सुशील नगर, मुस्कान हॉस्पिटल के सामने के रूप में की गई।

जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। मृतक के पुत्र वैभव द्विवेदी ने अपने पिता की पहचान की और बताया कि वह सुबह 6-7 बजे के आसपास घर से निकले थे। परिजनों के अनुसार, मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे और हाउस लोन को लेकर परेशान चल रहे थे।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों की गहराई से पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे आईपीएल के नए शेड्यूल में किस स्टेडियम को मिले कितने मैच? पूरी लिस्ट देखें यहां