
Jalaun : मंगलवार की सुबह एक युवक का शव खेत की खंदक में मिला। शव की पहचान कर पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा में मंगलवार की सुबह भगवान सिंह कुशवाहा के खेत के पास खंदक में युवक का शव ग्रामीणों ने देखा। ग्रामीणों ने शव की पहचान गांव के हरिनारायण उर्फ कल्लू पाल 45 वर्ष पुत्र सुखीलाल के रूप कर घटना की जानकारी परिजनों व पुलिस को को दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये तथा सी ओ शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी पुलिस फोर्स कै साथ मौके पर पहुंच गये।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूछताछ की तो पता चला कि सोमवार की रात को युवक के साथ दो लोग और थे। रात इन लोगों की रात में पार्टी हुई। इसी दौरान युवक की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी।पकड़े गये आरोपी श्यामा चरण ने शराब के नशे में कुल्हाड़ी मारने की बात बतायी ।मृतक की पत्नी भारती ने पुलिस को प्रत्यावेदन देकर बताया कि उन्होंने 7 बजे पति को फोन किया था तो उन्होंने बताया था कि वह पुलिया के पास खेत पर है। वह देर रात तक आयेगें। तुम लोगों खाना खाकर सो जाओ। इसके बाद हम लोग सो गये सुबह उनके शव मिलने की जानकारी मिली ।

पत्नी का आरोप है कि उनके पति की हत्या गांव के छोटे लाल पाल व श्यामा चरण पाल ने मिलकर कर दी है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस दोनों लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है तथा शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की कार्रवाई की जख रही है।










