
Jalaun : नलकूप खंड प्रथम द्वारा कार्यालय परिसर में डाली जा रही सड़क नाबालिग बच्चों के भरोसे बनाई जा रही है। लगभग 100 मीटर लंबी इस सड़क के निर्माण में नाबालिग बच्चों से बालश्रम कराए जाने के दृश्य सामने आए हैं। शासन द्वारा बालश्रम पर रोक के बावजूद विभागीय नुमाइंदे ही शासन की मंशा को धता बता रहे हैं। वहीं विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय से नदारद नजर आए।
बताया जाता है कि जालौन के जिला मुख्यालय उरई स्थित नलकूप खंड प्रथम द्वारा करीब 100 मीटर लंबी सड़क और नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इस सड़क को लेकर पूर्व में हुई टेंडर प्रक्रिया भी विवादों में रही है। जुगाड़ लगाकर किए गए सड़क निर्माण के टेंडर का ठेका गैर जनपद की एक फर्म को दिया गया था। अब इसी सड़क को नाबालिग बच्चों से श्रम करवाकर डलवाया जा रहा है। शासन के सख्त निर्देशों की विभागीय अधिकारी खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं।
वहीं जब इस संबंध में नलकूप खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता राजकुमार पांडेय से जानकारी लेनी चाही गई, तो वे कार्यालय से अनुपस्थित मिले।










