Jalaun : कांग्रेस कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का घेराव, पुलिस मौके पर रही मौजूद

Jalaun : नरेंद्र मोदी की मां पर अपशब्द कहे, जिसे लेकर तूफान मचा हुआ है। लोग गुस्‍से में हैं। अमित शाह ने इसे लोकतंत्र पर कलंक बताया। वहीं इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का आक्रोश जनपद जालौन में खुलकर सामने आया।

मंगलवार को उरई स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचे और कड़े विरोध प्रदर्शन के साथ कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी न केवल राजनीतिक शिष्टाचार के खिलाफ है, बल्कि भारतीय संस्कृति और मातृत्व का भी अपमान है।

आक्रोशित बीजेपी विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कांग्रेस पार्टी से माफी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि ऐसे बयान जारी रहे तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली, लेकिन स्थिति को तत्काल नियंत्रण में ले लिया गया।बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की यह भाषा उनकी हताशा और जनसमर्थन की कमी को दर्शाती है। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे अपमानजनक बयानों का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब दें और कांग्रेस की असली सोच को पहचानें।

इस पूरे घटनाक्रम से राजनीति और गरमा गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कांग्रेस सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेती। इस पूरे घेराव का संचालन मातृ शक्तियों द्वारा किया गया, इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधोगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी, जिला उपाध्यक्ष राम अनुग्रह सिंह राजावत, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमिय त्रिपाठी लकी, सहित कई महिला एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें