
उरई, जालौन। भारतीय जनता पार्टी ने वक्फ सुधार जन जागरण अभियान अल्पसंख्यक प्रबुद्ध जन जगरूपता सम्मेलन आकांक्षा रिजॉर्ट उरई में किया जिसके मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश मंत्री अनश उस्मानी रहे उन्होंने बताया कि संशोधित वक्फ कानून गरीब मुसलमानों के लिए संजीवनी का काम करेगा उन्होंने कहा देश में पसमादा मुस्लिम की आबादी 85 फ़ीसदी से अधिक है उनका वक्फ बोर्ड में ना कोई अध्यक्ष ना ही समिति के कोई सदस्य हैं।
ज्यादातर भू माफिया वक्फ बोर्ड में काबिज है इसका दुरुपयोग रोकने के लिए केंद्र सरकार ने गरीब मुसलमान के उत्थान के लिए बिल पारित किया गया है आरोप लगाया कि ए आई एम आईएम के अध्यक्ष असुदुद्दीन उबैसी व कांग्रेस के मल्लिका अर्जुन खड़गे द्वारा वक्फ बोर्ड की अरबों की संपत्ति 1 रुपए में लीज पर ले रखी है वक्फ बोर्ड की जमीनों पर शॉपिंग मॉल बनाए गए हैं जबकि इसका लाभ गरीब मुसलमान को मिलना चाहिए जिला प्रभारी अशोक जाटव ने कहा कि 1954 में वक्फ बोर्ड के पास केवल 10 एकड़ जमीन थी 1995 में यह बढ़कर 18 लाख एकड़ हो गई है।
2013 में संशोधन के बाद यह बढ़कर 38 लाख एकड़ हो गई है उन्होंने कहा संशोधित वक्फ कानून गरीब मुसलमान को लाभ पहुंचाएगा विपक्षी दल लगातार लोगों को भ्रमित कर रहे हैं मुख्य रूप से उपस्थित जिला पंचायत के अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी एम एस खान रफीक बरकाती दिलीप दुबे मनोज यादव सलीम मंसूरी जेके खान मुवीन खा शहजाद मंसूरी हाजी सुलेमान खान वॉशर अली जलील खान मुस्ताक साह आजाद शमशाद जहीर हसन अमीन बाबू फरीद मंसूरी जबरन मंसूरी ताजिया बनो तपस्म बेगम आदि सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाएं सहित उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/