Jalaun : शादी समारोह से बाइक चोरी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

Jalaun : शादी समारोह के दौरान खड़ी की गई बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम अमखेड़ा थाना माधौगढ़ निवासी राघवेंद्र शाक्यवार पुत्र श्री प्रेमनारायण शाक्यवार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते 19 दिसंबर की शाम करीब 7:30 बजे वह ग्राम भंगा थाना माधौगढ़ क्षेत्र में अमर सिंह दोहरे के यहां आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। समारोह स्थल के पास उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। थोड़ी देर बाद लौटने पर मोटरसाइकिल मौके से गायब मिली।

पीड़ित के अनुसार चोरी गई मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर कंपनी की लाल व काले रंग की है, जिसका नंबर UP92 AA 2943 है। काफी तलाश के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं लग सका। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी और अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इस प्रकार क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगों में चिंता का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें