जालौन : सड़क पर पड़ी बालू से फिसली बाइक, महिला की मौत

जालौन। उरई मार्ग पर सातमील के पास सड़क पर पड़ी बालू से बाइक सवार दंपत्ति बाइक समेत सड़क पर फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल पति को उच्च संस्थान रेफर किया गया।

जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा निवासी सतीश मिश्रा (52) पत्नी कस्तूरी (48) के साथ बाइक से उरई में शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे। उरई जालौन मार्ग पर सात मील के माइनर का निर्माण चल रहा है। माइनर के निर्माण के लिए लाई गई बालू सड़क पर पड़ी थी। सड़क पर पड़ी बालू पर बाइक चढ़ने से बाइक फिसल गई और बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सक ने महिला कस्तूरी मिश्रा को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, सतीश मिश्रा की हालत गम्भीर होने पर उन्हें मेडीकल कालेज रेफर कर दिया गह। जहां पर उनका उपचार चला रहा है। पिता के अस्पताल में भर्ती होने और मां की मौत होने के बाद पुत्र अजय व विजय परेशान व गमगीन हैं। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे