
जालौन,कालपी। यातायात के प्रति जागरूक करने के बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं आ पा रही है। देर रात को जोल्हूपुर मोड- जयरामपुर रोड में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो साथी बुरी तरीके से घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ध्रुव रामपाल पुत्र कुंदीलाल निवासी ग्राम लोहार गांव थाना कालपी (जालौन) अपने साथियों ब्रह्मपुत्र रघुराज तथा शिवकुमार पुत्र खेमराज निवासीगण लोहारगांव के साथ मोटरसाइकिल से ग्राम ताहरपुर थाना कदौरा जा रहे थे, रात लगभग साढ़े 8 जयरामपुर गांव के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की भीषण टक्कर से मोटर साइकिल सवार तीनों लोग बुरी तरीके से घायल हो गए। सूचना पाकर तीनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में लाया गया।
चिकित्सकों की टीम के द्वारा तीनों का प्रारंभिक इलाज करके राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ध्रुव रामपाल की मौत हो गई तथा दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। इधर घटना होने की सूचना मिलते ही भारती ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विवेक कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर डायल 112 तथा एम्बुलेंस वाहनों से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दुर्घटना की ख़बर जैसी लोहार गांव में पहुंची तो शोक का माहौल छा गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के मुताबिक कालपी पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने जंगल के रास्ते में दुर्घटना करने के उपरांत संबंधित ट्रैक्टर को पकड़ लिया है जबकि दोषी ट्रैक्टर चालक रात को अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहा।