
Jalaun: उरई अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस व कोतवाली उरई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को चोरी के जेवरात (कीमत करीब 17 लाख रूपये) व 01 एलईडी टीवी व 44,700/- रूपये एवं अवैध असलाह कारतूस के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। आज एसओजी/सर्विलांस व कोतवाली उरई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे रोकथाम जुर्म जरायम, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो व वांछित अपराधी चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी।

इगलाशपुरा चौराहे से चुर्खी बाइपास की तरफ जाने वाली रोड पर एक व्यक्ति खड़ा है जो बन्द घरों में चोरी करता है मुखबिर की खास सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर एक अभियुक्त यशपाल उर्फ छिल्लू पुत्र भूप सिंह उम्र करीब 27 वर्ष निवासी ग्राम रूरा अड्डू थाना कोत० उरई जनपद जालौन को चोरी के जेवरात एवं चोरी के रुपये व एक अदद तमंचा के साथ गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर 01 अदद एलईडी टीवी बरामद की गयी। अभियुक्त से माल बरामदगी के सम्बन्ध में कोतवाली उरई में पंजीकृत अभियोगो में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर आर्म्स एक्ट के तहत नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि साहब मैं घरो में चोरी करता हूँ मेरे पास जो बेग है इसमें अलग अलग घरो से जो मैने चोरी की है उसका माल है जिसको बेचने के लिए आज मैं बाहर जाने वाला था इसलिए आप लोगो को देखकर डर की वजह से भागने लगा था।
1. मैने फरवरी महीने की 09 या 10 तारीख को बधौरा मुहल्ले से एक बन्द घर से सोने-चांदी के जेवरात व 5000/- रुपये चुराये थे (जिसके संबन्ध में मु0अ0सं0 186/2025 धारा 305(a) बीएनएस कोतउरई), 2. अप्रैल माह में 26 या 27 तारीख को मैने ग्राम पियानिरंजन पुर में ग्राम पंचायत कार्यालय से जियो फाइबर का डब्बा एक सीसीटीवी कैमरा व एक साउण्ड चोरी किया था (जिसके संबन्ध में कोतवाली उरई में मु0अ0सं0 256/2025 धारा 305(a) बीएनएस), 3. दिनांक 08.05.2025 को गणेश धाम रामेश्वर कालौनी के पीछे एक घर से सोने-चांदी के जेवरात व रूपये व एक एलईडी चोरी की थी (जिसके संबन्ध में कोतवाली उरई में मु0अ0सं0 265/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत) 4. दिनांक 05.05.2025 को सीएमओ आफिस के पास पटेल नगर उरई में एक डाक्टर साहब के सोने-चांदी के जेवरात व रुपये चुराये थे (जिसके सम्बन्ध में कोतवाली उरई में मु0अ0सं0 290/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस) 5. दिनांक 07/8.04.2025 को मैकेनिक नगर से एक घर से 08 कारतूस, सोने-चांदी के जेवरात व कुछ पुराने सिक्के चोरी किये थे, 04 कारतूस मैने नहर में फेंक दिये (जिसके सम्बन्ध में कोतवाली उरई पर मु0अ0सं0 309/2025 धारा 331(4) 1305 बीएनएस) जिसकी विवेचना मेरे द्वारा की जा रही है। 6. दिनांक 14/15.04.2025 को मोहल्ला सुशीलनगर आफीसर्स कालौनी में एक घर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी किये थे (जिसके सम्बन्ध में कोतवाली उरई में मु०अ०सं० 310/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस) 7. दिनांक 04.05.2025 को मोहल्ला सुशील नगर में एक घर से चांदी के जेवरात व रूपये चोरी किये थे (जिसके सम्बन्ध में कोतवाली उरई पर मु0अ0सं0 311/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस पंजीकृत) है। मैं चोरी का माल अपने दोस्त शैलेन्द्र पुत्र शिवराज निवासी रूरा अड्डू थाना कोत० उरई जनपद जालौन के माध्यम से ट्विकल पाल निवासी राजपुर कानपुर देहात को बेचता हूं।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/















