
जालौन। भारत एकता मिशन द्वारा प्रदेश में बेटियों के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचकर। राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को देते हुए कहा कि हरियाणा की बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या की जाने वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
गुरुवार को भीम आर्मी ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र देते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा की बेटी के साथ दुष्कर्म कर निर्माण हत्या की गई वही मध्यप्रदेश में बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के साथ फिरोजाबाद जिले में 7 वर्षीय बघेल जाति की रस्सी से गला घोंटकर कर निर्मय हत्या किए जाने पर विरोध प्रदर्शन जताकर कहां की ऐसे दोषियों को सरकार कड़ी कार्रवाई करें। घटनाओं को रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठाए इस दौरान अजीत सिंह प्रधान हीगूटा, महेन्द्र सिंह प्रधान जुझारपुरा, आशीष कुदरा, शिवराज दोहरे तूमरा, उपेन्द्र चन्देल,इंद्रपाल सिंह,कमलेश सागर ,रविकांत,धर्मेंद्र सिंह,राघवेंद्र सिंह,देवेंद्र,आकाश,अखंड प्रताप,मनोज कुमार,अजय रावण,जागेश्वर,सहित भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।