Jalaun : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया

Jalaun : उरई में सीट-बेल्ट और हेलमेट के प्रयोग को लेकर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राजेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, बीर बहादुर सिंह, यातायात प्रभारी, अजय इटौरिया, डा. नरेश वर्मा, अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी, लक्ष्मणदास बबानी, सदभावना एकता मंच/सभासद, अब्दुल अलीम खान, गुड सेमरिटन पुरस्कार से सम्मानित समाजसेवी, महावीर तरसौलिया, रेड क्रॉस सोसाइटी, हम्माद अहमद शानू, समाजसेवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

राजेश कुमार ने समस्त दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों व राहगीरों से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके हम न केवल अपना जीवन सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि अपने परिवार को भी अनेक समस्याओं से बचा सकते हैं, जो सड़क दुर्घटनाओं के कारण उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि इसलिए सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करके भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में सहयोग करना चाहिए।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान राजेश कुमार और बीर बहादुर सिंह ने उन वाहन चालकों को, जो हेलमेट और सीट-बेल्ट पहनकर वाहन चला रहे थे, माला पहनाकर और फूल देकर सम्मानित किया। वहीं, जो वाहन चालक बिना हेलमेट या सीट-बेल्ट के वाहन चला रहे थे, उन्हें कठोर चेतावनी दी गई और सरकार, परिवहन विभाग तथा उनके परिवार की ओर से आग्रह किया गया कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें। साथ ही नशे की हालत में वाहन न चलाएँ, तेज गति से वाहन न चलाएँ, और वाहन चलाते समय स्टंट न करें।

अगर कोई भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कठोर प्रवर्तन कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें