
जालौन: कुठौंद क्षेत्र स्थित शेरगढ़ घाट यमुना पुल मरम्मत कार्य के चलते पूरी तरह बंद कर दिया गया है। औरैया और जालौन को जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण पुल करीब एक महीने तक आवागमन के लिए बंद रहेगा, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। मरम्मत कार्य की सूचना के बावजूद जालौन की ओर से वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं।
इस पुल के बंद होने से छात्रों, व्यापारियों और स्वास्थ्य सेवाओं पर गंभीर असर पड़ेगा। देवकली मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा, जिससे उन्हें भारी परेशानी होगी। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होगी, और सब्जी व अन्य व्यापारिक गतिविधियों पर भी इसका सीधा असर देखने को मिलेगा।
ग्रामीणों में इस बात को लेकर खासा गुस्सा है कि प्रशासन ने बिना किसी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था किए पुल को बंद कर दिया है। उनका कहना है, “अगर कोई विकल्प नहीं निकाला गया तो वे जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।” जनता का यह भी आरोप है कि “नेता वोट के समय तो आते हैं, लेकिन बाद में दिखाई नहीं देते।” प्रशासन को जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालना होगा ताकि आम जनता की परेशानी कम हो सके।
ये भी पढ़ें:
अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/
अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/