
- लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ गहरा रोष
जालौन। पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों द्वारा जो घटना घटित की गयी वो बेहद शर्मनाक, कायराना तथा अमानवीय है इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है इन आतंकी संगठनों के खिलाफ देशवासियों का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर है ऐसे आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद नगर की जनता सरकार से किये हुये।
आंतकी संगठनों के खिलाफ गुस्सा दिखाते हुये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुवे पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा भी नगर के देवनगर चौराहे पर पुतला फूंका गया।
वाचस्पति मिश्रा,अशोक सोनी,पंकज दीक्षित, योगेन्द्र राठौर,कैलाश पाटकर, बीरेंद्र सोनी, सत्यम याज्ञनिक,अनूप दीक्षित,सहित आधा सैकड़ा से अधिक नगर वासियों ने मंगलवार को पहलगाम में जो घृणित घटना को आतंकी संगठनों द्वारा अंजाम दिया है वह कायराना हरकत है।
इनको मुंह तोड जवाब देने का समय आ गया है ऐसे आतंकियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये सभी ने बाजार के बीचोंबीच झंडा चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। विद्यार्थी परिषद के एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने नगर के देवनगर चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंक पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।