Jalaun : ग्राम कुदरा में गौकशी की घटना से आक्रोश, हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

Konch, Jalaun : विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि दिनांक 11 जनवरी 2026 को ग्राम कुदरा में हुई गौकशी की घटना पर कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में बताया गया कि उक्त घटना में आठ माह की गर्भवती गाय को उसके नवजात शिशु सहित बेरहमी से काटा गया। सभी गौ को माता का दर्जा देते हैं और इस जघन्य अपराध से समूचा नगर व क्षेत्र भयभीत है।

ज्ञापन में कहा गया कि यह घटना सभी को अचंभित करने वाली है। जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं, वहीं इस प्रकार की घटनाएं समाज को झकझोर देने वाली हैं। गौकशी जैसे अपराधों में लिप्त लोगों से समाज में भय का माहौल है तथा हिंदू समाज व व्यापारी वर्ग में भारी आक्रोश व्याप्त है।

हिंदू संगठनों ने मांग की कि इस घटना को अंजाम देने वाले संगठित अपराधियों के पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटाई जाए तथा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों पर एनएसए लगाते हुए कठोर कार्रवाई की जाए। चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र कठोर कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो विश्व हिंदू परिषद/बजरंग दल उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अवधेश पटेल, नगर उपाध्यक्ष निर्मल गोस्वामी, संतोष तिवारी, अध्यक्ष प्रभात उदैनिया, उपाध्यक्ष सतेंद्र गुर्जर, कृष्ण प्रताप, सुमित अग्रवाल, नगर मंत्री एवं गौरव, जिला गौरक्षा सहित तमाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें