Jalaun: 16 मई को फांसी पर लटकता मिला था अज्ञात शव, विक्रम के रूप में हुई शिनाख्त

Jalaun: रामपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा जगम्मनपुर में नीम के पेड़ से फांसी पर लटके मिले अज्ञात शव की शिनाख्त विक्रम निवासी मलेपुरा जिला इटावा के रूप में हुई है। रामपुरा थाना अंतर्गत कस्बा जगम्मनपुर में किला के सामने नजर बाग में पश्चिम उत्तर की बाउंड्री पर खड़े नीम के पेड़ से 16 मई को फांसी पर लटकता हुआ एक अज्ञात शव मिला था जिसकी शिनाख्त ना हो पाने के कारण लोगों में कौतूहल बना हुआ था आखिर इस जंगल में पेड़ से फांसी पर लटका हुआ युवक कौन हो सकता है , अंतोगत्वा शव की शिनाख्त विक्रम पुत्र अरविंद उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी ग्राम मलेपुरा थाना लवेदी जिला इटावा के रूप में हो गई है।

मृतक के पिता अरविंद से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मेरे तीन पुत्र क्रमशः विकास ,विक्रम व सचिन है। विक्रम इंटरमीडिएट तक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण बहुत बुद्धिमान लड़का था एवं अपने स्वजनों के साथ कर्नाटक में पानी पुरी का धंधा करता था। इसके साथ ग्राम छौना थाना रामपुरा निवासी राजेश पुत्र बाबूराम के पुत्र भी कर्नाटक में पानी पुरी का धंधा करते हैं। राजेश पुत्र बाबूराम मृतक अर्जुन के सगे फूफा है इसलिए यह अपनी बुआ फूफा एवं फुफेरे भाई भूरे नेता से मिलने ग्राम छौना जिला जालौन गया था। दिनांक 28 अप्रैल को दिन में 10:30 बजे एक लड़का मोटरसाइकिल से विक्रम को जगम्मनपुर में पंचनद तिराहे के पास टेंपो स्टैंड पर छोड़ गया था। इसके बाद से विक्रम का कहीं पता नहीं चला। काफी खोजबीन करने के बाद पिता अरविंद ने हताश होकर अपने बड़े बेटे विकास को सूचना देकर कर्नाटक से घर आने को कहा।

दिनांक 16 में को जगम्मनपुर में नीम के पेड़ से लटके मिले अज्ञात शव की जानकारी मिलने पर विकास सीधा थाना रामपुरा पर आया और उसने कपड़ों व जेब में मिले कागजातों के माध्यम से अपने भाई विक्रम के रूप में शिनाख्त करके शव का अंतिम संस्कार किया है। विक्रम की मृत्यु पर पिता अरविंद ने कुछ भी बता पाने में असमर्थता व्यक्त करते हुए कहा कि क्या हुआ, कैसे हुआ उसने आत्महत्या क्यों कर ली इस संबंध में हमें कुछ भी पता नहीं है। विक्रम की मृत्यु से पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें:

मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/

यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर