
Jalaun : मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी राममनोहर विश्वकर्मा भैंस पालन करके अपनी जीविका चलाते थे। उनके दो पुत्र मुकेश व रिंकू विश्वकर्मा भी मजदूरी करते हैं। रविवार की शाम को वह भैंस चराने के लिए झांसी-कानपुर हाईवे किनारे गए थे। भैंस चराने के दौरान वह बापू ढाबा के पास सड़क किनारे बैठ गए तभी झांसी से कानपुर की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे वृद्ध सड़क पर गिरकर घायल हो गया।
साथ ही हादसे के बाद चालक ट्रक समेत मौके से भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल के स्वजन को सूचना दी और उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा जहां वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। पुत्रों ने बताया कि वह भी मजदूरी करते हैं। मंडी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।