
[ मृतक की फाइल फोटो ]
उरई, जालौन। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा में एक बुजुर्ग ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक लंबे समय से गले की तकलीफ और शुगर की बीमारी से ग्रसित था।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला बघौरा निवासी अरविंद्र कुमार राठौर (65) पुत्र स्व. नाथूराम बीते कई महीनों से बीमार चल रहे थे। उनकी पत्नी का निधन पहले ही हो चुका था और वह घर में अकेले रहते थे। बेटा रोहित राठौर गुजरात में नौकरी करता है जबकि दोनों बेटियां बड़ी बेटी किरन और छोटी बेटी कुसुम विवाहित हैं।
रविवार की रात उन्होंने कमरे में लगे कुंडे से फांसी लगा ली। सुबह जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने अनहोनी की आशंका जताई। सूचना पर पहुंची जेल चौकी पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर देखा तो अरविंद्र का शव फंदे से लटकता मिला।

जेल चौकी प्रभारी शीलवंत सिंह यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह बीमारी से मानसिक तनाव सामने आया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/










