जालौन : अमरनाथ यात्री स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिए नहीं होंगे परेशान, सीएचसी में बनेंगे प्रमाण पत्र

कोंच, जालौन। अमर नाथ यात्रियों को यात्रा करने के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए यात्रियों को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला स्तर पर परेशान होते थे उन्हें अब परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि तहसील क्षेत्र के निवासियों द्वारा उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह से मांग किये जाने पर उन्होंने उच्च स्तरीय अधिकारियों से बातचीत करने के उपरांत मेडीकल जांच/स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाये जाने की सुविधा नगर में ही स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपलब्ध करा दी है जिसका समय स्वास्थ्य बिभाग द्वारा सुवह 09 बजे से 11 बजे तक रखा गया है यह सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो जाने से अमर नाथ यात्रियों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और पंजीकरण प्रक्रिया आराम से सुनिश्चित करते हुए बाबा बर्फ़ानी के दर्शन कर सकेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें