
Jalaun : कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम महेशपुरा के निवासियों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि वे गाटा संख्या 168, रकवा 0.040 हेक्टेयर के मालिक हैं। लेकिन ग्राम के निवासी कल्लू पुत्र बब्बू ठाकुर ने जबरन उस जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिया।
उन्होंने कहा कि वे गरीब हैं, इसलिए उनका विरोध नहीं कर पाए। उल्लेखनीय है कि उक्त आराजी की नाप पहले ही एक बार लेखपाल द्वारा की जा चुकी थी, लेकिन कल्लू ने कब्जा नहीं हटाया।
ग्रामीणों ने एसडीएम से मांग की है कि आराजी की नाप कराकर कब्जा खाली कराया जाए। इस दौरान हंस, दिव्यांश, भगवती, शिवराम, रीता, बृजलाल आदि मौजूद रहे।










