
Jalaun : महर्षि वाल्मीकि जयंती (07 अक्टूबर 2025) के अवसर पर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद जालौन के सभी देव मंदिरों में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन भव्यता एवं श्रद्धा के साथ किया जाएगा। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि आदि कवि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण भारतीय संस्कृति, सामाजिक, मानव एवं राष्ट्रीय मूल्यों की अमूल्य धरोहर है। इस अवसर पर जिले में स्थित प्रमुख मंदिरों, वाल्मीकि स्थलों एवं धार्मिक स्थलों पर दीप प्रज्ज्वलन, दीपदान तथा 8, 12 अथवा 24 घंटे का अखण्ड पाठ कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील एवं विकास खंड स्तर पर समितियों का गठन किया गया है जो आयोजन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, ध्वनि एवं सुरक्षा व्यवस्था समय से पूरी कर ली जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु कलाकारों व भजन मंडलियों का चयन कर लिया गया है। संबंधित अधिकारी संस्कृति विभाग के पोर्टल पर आयोजन से जुड़ी जानकारी, फोटो एवं विवरण अपलोड करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश स्तरीय महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। अतः सभी अधिकारी विभागीय समन्वय के साथ कार्यक्रम को भव्य, अनुशासित एवं गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराएं। उन्होंने अपील की कि जनपदवासी बड़ी संख्या में भाग लेकर महर्षि वाल्मीकि जी के आदर्शों से प्रेरणा लें और समाज में भाईचारे, सत्य और सदाचार के मूल्यों को स्थापित करने में सहभागी बनें।