
जालौन : कोंच कोतवाली क्षेत्र में 11 वर्षीय मासूम की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मृतक किशोर द्वारा एक निजी क्लीनिक पर इलाज में लापरवाही के लगाए गए आरोपों को संज्ञान में लेते हुए सोमवार को क्लीनिक पहुंचकर जांच-पड़ताल की। जहां आयुर्वेद की डिग्री रखने वाले डॉक्टर द्वारा एलोपैथिक इलाज किया जा रहा था। टीम ने क्लीनिक को सील करते हुए कार्रवाई की है।
बता दें कि बीती 14 जुलाई को कोंच कस्बे के गांधी नगर निवासी 11 वर्षीय किशोर विवेक को परिजनों द्वारा वात्सल्य क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर उपेंद्र निरंजन द्वारा मासूम का इलाज कर उसे घर भेज दिया गया था। रात में अचानक किशोर के मुंह से झाग निकलने लगा। जिस पर परिजन उसे दोबारा क्लीनिक ले गए, लेकिन डॉक्टर ने क्लीनिक नहीं खोला। इसके बाद किशोर की मौत हो गई थी। परिजनों द्वारा डॉक्टर पर गलत इलाज का आरोप लगाया गया था। दैनिक भास्कर डिजिटल ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिस पर सीएमओ द्वारा मामले में जांच कमेटी गठित की गई थी।
सोमवार को एसीएमओ डॉ. अरविंद भूषण के नेतृत्व में टीम ने वात्सल्य क्लीनिक पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान क्लीनिक संचालक डॉ. उपेंद्र निरंजन गौर मौजूद रहे। वहीं टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं बरामद कीं, जबकि क्लीनिक के चिकित्सक आयुर्वेद की डिग्री धारक हैं। इस पर टीम ने क्लीनिक को सील करते हुए कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/
कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/