जालौन : प्रसूता और नवजात की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर काटा हंगामा, दो घंटे तक चला बवाल

जालौन। जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र स्थित स्वस्तिक नर्सिंग होम में प्रसव के बाद प्रसूता और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतिका के परिजनों में आक्रोश फूट पड़ा। परिजनों ने शुक्रवार की रात अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल के संचालक डॉक्टर सुरेंद्र पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाबुझाकर शान्त कराया।

विवरण में बताते चलें कि एट थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखरा निवासी प्रियंका पत्नी नंद किशोर को प्रसव पीड़ा बताते हुए उरई के स्वास्तिक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां के संचालक डॉक्टर सुरेंद्र ने उसे खून की कमी बताते हुए इलाज शुरू किया था। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर सुरेंद्र की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई थी। उसके बाद नवजात शिशु की भी मौत हो गई थी।

शुक्रवार को महिला के पोस्टमार्टम के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर सुरेंद्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और न्याय की मांग की। भीड़ को बढ़ता देख मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाकर शांत कराया।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत ले ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों की पुष्टि हो सकेगी। वहीं इस हॉस्पिटल में यह कोई पहला मामला नहीं है। बीते मई माह में भी इस हॉस्पिटल में एक महिला की मौत हुई थी। जिसके बाद परिजनों ने प्रदर्शन किया था। फिलहाल यह मामला जिले में चर्चा का विषय बन हुआ है।

य़ह भी पढ़े : गवाह बोला- ‘सीएम योगी को भी फंसाने का था दबाव’, मालेगांव ब्लास्ट मामले में एक और बड़ा खुलासा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल