Jalaun : प्रशासन की तत्परता, जिलाधिकारी और SP ने किशोर की हालत जानी

Jalaun : चुर्खी थाना क्षेत्र के हथनौरा गाँव में एक ही परिवार के कुछ सदस्यों के अचानक अस्वस्थ होने की सूचना पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने त्वरित संज्ञान लेते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुँचकर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने उपचाराधीन किशोर की स्थिति की जानकारी ली तथा उपस्थित चिकित्सकों से चल रहे उपचार के संबंध में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न आने पाए और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

चिकित्सकों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि किशोर की तबीयत अब पूरी तरह स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। जिलाधिकारी ने परिजनों से संवाद कर उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन हर संभव सहयोग और सहायता के लिए तत्पर है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, पीडिया वार्ड सहित अन्य विभागों का निरीक्षण करते हुए स्वच्छता, दवा वितरण और मरीजों की देखभाल व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़े : Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी, नए शिखर पर सोना और चांदी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें