जालौन : जिले में नीट परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, तैयारियां पूर्ण

जालौन, उरई । जनपद में आगामी 4 मई को आयोजित होने जा रही नीट-यूजी को शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने दयानंद वैदिक महाविद्यालय (डीवीसी) और आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज का संयुक्त निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान संबंधित केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। जनपद में कुल पाँच परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए है, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, दयानंद वैदिक महाविद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय, सभी उरई में स्थित हैं। इन केंद्रों पर कुल 1440 परीक्षार्थी NEET परीक्षा में शामिल होंगे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित की जाए। प्रश्नपत्रों की गोपनीयता एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। साथ ही पेयजल, स्वच्छता, शौचालय और विद्युत आपूर्ति जैसी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। धारा 144 के अंतर्गत परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।

प्रत्येक केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी। प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु सभी केंद्रों पर हेल्प डेस्क की स्थापना भी की जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे