जालौन : पुरानी रंजिश में गेहूं भरी ट्रॉली ले जाने का लगाया आरोप, पुलिस से की शिकायत

जालौन। थाना डकोर क्षेत्र के ग्राम डकोर में एक किसान की गेहूं भरी ट्रॉली चुराकर ले जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने घटना को अंजाम देने वालों के नाम बताते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है।

ग्राम डकोर निवासी एक किसान ने बताया कि करीब एक माह पूर्व गांव के ही समरजीत राठौर, इन्द्रजीत राठौर पुत्रगण प्रेमबाबू तथा बुद्ध सिंह राठौर पुत्र सुम्मेर से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय उक्त लोगों ने कहा था कि “तुम्हारे पिता ने हमसे ₹40,000 उधार लिए थे, अब वह पैसा तुम्हें लौटाना पड़ेगा, वरना गांव में नहीं रहने देंगे।” इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर वे भाग गए थे। हालांकि बाद में गांव वालों की मध्यस्थता से समझौता हो गया, लेकिन आरोपियों की रंजिश समाप्त नहीं हुई।

पीड़ित नें आरोप लगाया कि 28 मई की रात लगभग 2 बजे, उसकी बड़ी ट्रॉली जिसमें करीब 33 कुंतल गेहूं भरा था, को घर के पास मानवेन्द्र यादव की बगिया में खड़ा किया गया था। सुबह मंडी में गेहूं बेचने का कार्यक्रम था। इसी बीच, आरोपियों में से एक ट्रैक्टर और दो अन्य चारपहिया वाहन लेकर पहुंचे और ट्रॉली को जोड़कर फरार हो गए।

घटना की जानकारी तब हुई जब गांव के ही नितेन्द्र कुमार यादव पुत्र प्रभुदयाल और वसन्त कुमार यादव पुत्र किशुन यादव, जो घर के बाहर सो रहे थे, ने ट्रॉली जाते हुए देखी और पूरी बात पीड़ित को बताई। पीड़ित किसान ने इसकी सूचना डकोर थाने में दी, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र सौंपकर एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

क्या कहते हैं अधिकारी

थानाध्यक्ष डकोर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए गए तो नामजद आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : पंजाब : पटाखा फैक्ट्री में धमाका, भरभराकर गिरी बिल्डिंग, 5 की मौत, 27 घायल, कुछ मजदूर अभी भी दबे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें