
जालौन : कुछ वर्षों पहले करोड़ों की लागत से कोटरा बेतवा पुल का निर्माण हुआ था। कुछ समय बीत जाने के बाद पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर देने वाले प्रश्न चिन्ह उठने लगे। पुल पर जगह जगह गड्ढे हो जाने से पक्के पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठाए जा रहे हैं और गड्ढों के अलावा लगे लोहे के सरिया भी दिखाई दे रहे हैं।
आज मऊरानीपुर से आ रही पिकअप जैसे ही पक्के पुल पर पहुंची अचानक गड्ढे में जाकर पिकअप ने नियंत्रण खो दिया और पिछला पहिया भी निकल गया एवं साथ में एक वृद्ध महिला भी साथ में चोटिल हो गई। एक वृद्ध महिला खेत से चारा लेकर आ रही थी और अचानक अनियंत्रण पिकअप को देखा लेकिन बचाव का समय नहीं मिला और दुर्घटना हो गई। हालांकि वृद्ध महिला का इलाज हेतु पिकअप चालक ने उरई इमरजेंसी गया और उपचार के लिए भेजा।
आखिर करोड़ों की लागत से बना पक्का पुल पर हुए गड्ढों की मरम्मत क्यों नहीं की गई? क्या पक्के पुल का निर्माण कार्य में मानकविहीन कार्य हुआ था? क्या कोटरा वेतवा पुल का जल्दबाजी में लोकार्पण किया गया? जबसे पक्के पुल का लोकार्पण हुआ आखिर उसकी साफ सफाई क्यों नहीं की गई?
यह भी पढ़े : NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन आज करेंगे नामांकन