जालौन : मामूली विवाद के बाद युवक पर कैंची से हमला

जालौन : कोंच कोतवाली क्षेत्र में दबंगो ने सड़क पर जा रहे युवक पर कैंची से हमला करते हुए उसे बुरी तरीके से लहूलुहान कर दिया साथ ही उसके साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला आराजीलाइन निवासी इस्माइल पुत्र तय्यूम ने रविवार की रात पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरा भाई इशराईल पुत्र तय्यूम रात के समय मोहल्ला आजाद नगर में चौक के पास जा रहा था, तभी बाइक से कट मारने को लेकर विवाद शुरू हुआ और इमरान निवासी आजाद नगर ने मेरे भाई को अकारण गाली गलौज करते हुये मारपीट की है। और उनके चेहरे पर कैंची से बार करते हुए हमला कर दिया। जिससे मेरे भाई के चेहरे पर गंभीर चोटे आई है इसके बाद इमरान गाली गलौज करते हुए जान से भारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। फिलहाल मामले में घायल युवक के भाई ईस्माइल ने पुलिस से शिकायत करते हुए दबंग आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।वही इस मामले में कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार सिंह का कहना है की मारपीट का मामला सामने आया है शिकायती पत्र दिया गया है घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होगा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें