
- पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उरई, जालौन। कोतवाली नगर क्षेत्र में स्थित पक्के तालाब में डूब कर एक युवक की मौत हो गई जिसका नाम कपिल कुमार पुत्र बबलू निवासी घमौरी जिला भिंड मध्य प्रदेश का अपने एक रिश्तेदारी में आया हुआ था और जवारे कार्यक्रम में आया था और उसके बाद में पास में बने तालाब में नहाने की बोल कर गया और नाहने समय अचानक से पैर फिसल गया और अंदर की तरफ चला गया और गहरे पानी में डूब कर मौत हो गई।
जिसके बाद में परिजनों में कोहरा मच गया और चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने सुना और एक युवक ने बचाने का प्रयास किया लेकिन जब तक गहरे पानी में चला गया और इसके बाद में उसकी मौत हो गई वही परिजनों ने बताया कि वह तैर नहीं पाता था जिसके कारण से उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तालाब में इसके पहले भी कई मौत हो चुकी है लेकिन नगर के लोग इसको लेकर मानते नहीं आए दिन घटना होती रहती हैं प्रशासन को इसको लेकर नहाने की रोक लगाने की जरूरत है वहीं परिजनों एवं रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब में गोताखोर की मदद से युवक को ढूंढा गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।