
जालौन। जिले में कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भेड़ में बुधवार सुबह खेत पर जाते समय एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला किए जाने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, भेड़ हरिजन मोहल्ला निवासी राघवेंद्र (26) पुत्र लल्लूराम सुबह करीब 9:30 बजे गांव के ही युवक राजू अहिरवार पुत्र रामकुमार के साथ खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में चलते समय राजू ने उससे बीड़ी मांगी और बीड़ी पीते हुए अचानक हाथ में पकड़ी कुल्हाड़ी से राघवेंद्र पर वार कर दिया।
कुल्हाड़ी का वार सीधे उसके पैर पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ मिलकर घायल युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोंच ले गए। प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही कोबरा हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र और होमगार्ड तनु यादव सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। हमलावर युवक राजू अहिरवार वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसकी तलाश में जुटी हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों युवक आपस में परिचित थे, लेकिन हमले की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि घायल के बयान और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : लखनऊ में मौसा ने की 6 साल की बच्ची के साथ हैवानियत! कबाब रोल खिलाने के बाद पी शराब, जंगल ले जाकर की अश्लील हरकत













