जालौन : तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर पलटने से युवक की मौत, दो घायल, शादी से वापस लौटते समय हुआ हादसा

[ मृतक की फाइल फोटो ]

उरई, जालौन। कालपी रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में धवल विश्वारी उर्फ कन्हैया (27) की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार के अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार, धवल नोएडा में नौकरी करता था और हाल ही में अपने गांव शादी समारोह में शामिल होने के लिए लौटा था। रविवार रात धवल अपने परिजनों दीप गुप्ता, बासु गुप्ता, आशी, पूजा गुप्ता और दो अन्य साथियों के साथ कालपी रोड स्थित एक होटल में पार्टी करने गया था।

रात में भोजन करने के बाद सभी फॉर्च्यूनर से वापस लौट रहे थे। बताया गया कि कार तेज रफ्तार में थी। जशोदा पैलेस के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई। हादसे में धवल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूजा गुप्ता और दीप गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मां की चीखों ने छलका दिए आंसू

धवल की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां अंजली गुप्ता बेटे के शव से लिपटकर विलाप करती रहीं— “मेरा कन्हैया, तुझे घोड़ी चढ़ते देखना था, कफन में नहीं।” उनका करूण क्रंदन सुनकर मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोने को हादसे का कारण बताया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई