जालौन: युवक ने शादी को लेकर तनाव में आकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

जालौन : शादी को लेकर हताशा और मानसिक तनाव के चलते एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना मुसमरिया गाँव की है, जहाँ 20 वर्षीय अभिषेक वाल्मीकि पुत्र अल्लू वाल्मीकि ने मंगलवार की शाम घर के पास स्थित भूसे के घर में जाकर फाँसी लगा ली।

बता दें कि अभिषेक के माता-पिता का कुछ साल पहले निधन हो गया था, जिसके बाद वह और उसका छोटा भाई छोटू अपने चाचा बबलू वाल्मीकि के साथ रह रहे थे। परिजनों ने बताया कि अभिषेक काफी समय से शादी को लेकर चिंतित था और इस मुद्दे पर वह अक्सर चर्चा करता रहता था। हाल के दिनों में वह गुमसुम रहने लगा था, जिससे परिवार को उसकी मानसिक स्थिति को लेकर चिंता हो रही थी।

मंगलवार की शाम अभिषेक घर से बाहर निकला और कुछ देर बाद लौटा। शाम लगभग 7 बजे जब परिवार का कोई सदस्य भूसा लेने के लिए भूसे के घर में गया, तो उसने अभिषेक को फाँसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। इसके बाद घर में कोहराम मच गया और लोगों की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी वहाँ पहुँच गए।

मामले की सूचना मिलते ही चुर्खी थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुँचे और उन्होंने मौके पर पूछताछ की। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कानूनी कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक शादी को लेकर काफी परेशान था और संभवतः किसी युवती से प्रेम संबंध होने के बावजूद शादी न हो पाने के कारण मानसिक रूप से कुंठित था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जाँच जारी है।

ये भी पढ़ें: झाँसी : स्वतंत्रता दिवस से पूर्व सघन चेकिंग अभियान, 52 चालान काटे गए

झाँसी : पुलिस ने निकाली “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें