
जालौन : कोंच क्षेत्र में सो रही 19 वर्षीय युवती को मोहल्ले का ही एक युवक बहला-फुसला कर ले गया। कोंच कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए नगर की कांशीराम कॉलोनी निवासी पिता ने बताया कि दिनांक 14 अगस्त 2025 की रात, जब पूरा परिवार अपने घर में सो रहा था, तभी राजू यादव पुत्र रामसिया, निवासी मोहल्ला तिलक नगर, कोंच, ने उनकी 19 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसला कर भगा लिया।
युवती के साथ घर में रखे नगद ₹9600 और सोने-चांदी के जेवरात भी ले गए। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 87 के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव













