
जालौन : गोहन थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला सुनीता देवी पत्नी अचल सिंह ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दबंगों से परेशान होने की शिकायत की। महिला ने आरोप लगाया कि गांव के तीन दबंग और उनके एक सहयोगी ने उसके खेत में जबरन मकान बना लिया है और अब पूरा परिवार लगातार जान से मारने की धमकियों का सामना कर रहा है।
गाली-गलौज और धमकियों से सहमा परिवार
सुनीता देवी ने बताया कि आरोपी शराब पीकर उसके बेटे, बेटी और पति को गाली देते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। इनमें से दो आरोपी पहले से ही कई आपराधिक मामलों में वांछित हैं और पुलिस से छिपकर अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं।
महिला के अनुसार, बीते 27 जुलाई को शाम करीब 7 बजे उसका बेटा पंकज और वह स्वयं खेत पर थे, तभी आरोपी गाली-गलौज करने लगे। इस पर उसने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की।
थाने में पुलिस से भी की बदसलूकी
महिला ने आरोप लगाया कि थाने में भी आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की और गालियां दीं। उन्होंने खुलेआम कहा कि वे पुलिस को पैसे देकर बच निकलेंगे। इसके अलावा, उन्होंने महिला के पति को कुल्हाड़ी से काटने की धमकी भी दी।
भू-माफिया होने का आरोप
सुनीता देवी ने कहा कि आरोपी भू-माफिया हैं और दबाव बनाकर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों का चालान कर दिया, लेकिन आरोपियों ने धमकी देना बंद नहीं किया।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार से अनुरोध किया कि उसे और उसके परिवार को जान-माल का खतरा है, इसलिए सुरक्षा मुहैया कराई जाए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/