
उरई, जालौन। ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित की गई महिला ने थाना पुलिस से न्याय ना मिल पाने के बाद पुलिस अधीक्षक की चौखट पर दस्तक देकर न्याय की गुहार लगाई है। रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर निवासी शिवानी पत्नी मुकेश दोहरे ने जिला पुलिस मुख्यालय उरई पहुंचकर पुलिस अधीक्षक जालौन को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका विवाह वर्ष 2022 में मुकेश दोहरे पुत्र जागेश्वर दयाल दोहरे निवासी जगम्मनपुर थाना रामपुरा जिला जालौन के साथ संपन्न हुआ था जिसमें उसके पिता मानसिंह निवासी चांदनपुरा (निनावली जागीर) ने यथाशक्ति दहेज भी दिया था। विवाह के बाद से ही उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट उसका उत्पीड़न करते रहे हैं ।
गत 14 मार्च 2025 की सुबह करीब 10 बजे उसके पति,जेठ, जेठानी , सांस , ससुर ने मारपीट कर हत्या करने की नीयत से फांसी पर लटका भी दिया था इसी दौरान मायके से उसके भाई आ जाने के कारण फांसी के फंदे से उतार कर मरणासन्न अवस्था में उसे तत्काल रामपुरा अस्पताल के बाद मेडिकल कॉलेज उरई में चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई गई जिससे उसकी प्राण बच सके हैं।
उक्त संदर्भ में रामपुरा थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसकी जांच के नाम पर चौकी प्रभारी जगम्मनपुर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के स्थान पर अभियुक्तों एवं समाज के लोगों को साथ लेकर उसके मायके चांदनपुरा पहुंचकर रिपोर्ट ना लिखाने व सुलह समझौता का दबाव बना रहे है । पीड़ित महिला शिवानी ने बताया कि उसके प्रति किए गए अपराध में दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक जालौन से मिली है जहां उसे न्याय का भरोसा दिलाया गया है।