
जालौन। जिले के एट थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरथान गांव के पास एक खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। अज्ञात कारणों के चलते लगी इस आग ने कुछ ही देर में पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और वाहन धू-धू कर जलता रहा। बताया गया है कि ट्रक दो दिन पहले एक हादसे का शिकार हुआ था जिसमें 6 लोगों की मौत भी हुई थी। शुक्रवार की सुबह पलटे पड़े ट्रक को हाइवे किनारे खड़ा किया गया। जिसके कुछ देर बाद अचानक उसमें आग लग गई।
जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व एट थाना क्षेत्र में एक कार व ट्रक में भिड़ंत हो गई थी।। हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद शुक्रवार को सड़क किनारे पलटे पड़े ट्रक को खड़ा किया गया। दोपहर अचानक इसमें आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने आग की लपटें उठती देख तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं, क्योंकि दो दिन पहले हुए भीषण हादसे के बाद अब उसी ट्रक का इस तरह जल जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।