जालौन: दोस्तों के साथ बेतवा में नहाने गए किशोर की गड्ढ़े में फंसकर मौत, अवैध खनन ने ले ली मासूम की जान

जालौन: जालौन में बुधवार को दोस्तों के साथ बेतवा नदी में नहाने गए 16 वर्षीय किशोर की नदी ले गड्ढ़े में डूबकर मौत हो गई। घटना से साथ मे नहा रहे अन्य किशोरों में हड़कम्प मच गया। चीखपुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

वहीं मौके पर जांच पड़ताल के लिए भेजा है। मामला डकोर कोतवाली क्षेत्र के बेतवा नदी का है। जहां के जैसारी कला गांव निवासी नृपत, हिमांशु, मोहित, प्रधुम्न व रिश्तेदारी में गांव अपने मौसा के यहां आए 16 वर्षीय राज के साथ बेतवा नदी में नहाने गए थे। सभी 5 किशोर नदी में हाथ पकड़कर एकसाथ उतरे इसी दौरान राज नदी में गड्ढे में चला गया और डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए अन्य किशोरो ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह गहरे गड्ढ़े में डूब गया। जिसके बाद साथ मे नहा रहे किशोरों में चीखपुकार मच गई।

मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस व परिजनों को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं जांच पड़ताल करते हुए मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।

वही स्थानीय लोगों की माने तो बेतवा नदी में संचालित घुरौली खंड संख्या 8 के संचालक द्वारा आसपास के इलाकों हैवीवेट मशीनों द्वारा अवैध तरीके से खनन कर बडे-बडे गड्ढ़े कर दिए गए हैं। जिससे नदी में आए दिन हादसे होते रहते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर