जालौन : तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को मारी जोरदार टक्कर, दोनों गंभीर रूप से घायल – इलाज जारी

जालौन : उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोहोदपुरा के पास तेज़ रफ़्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

शनिवार को उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोहोदपुरा के पास यह हादसा हुआ। ट्रक की टक्कर से दंपति गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। वहीं, स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू कर दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना उरई कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें