Jalaun : तेज़ रफ़्तार कार ने छात्राओं को मारी टक्कर हादसे में एक छात्रा की मौत, दो की हालत गंभीर

Jalaun : जालौन उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंगराया निवासी 15 वर्षीय काजल कुशवाहा पुत्री हाकिम कुशवाहा, 15 वर्षीय प्रांशी कुशवाहा पुत्री शंकर व 17 वर्षीय जान्हवी पुत्री रघुवीर कुशवाहा गुरुवार की देर शाम ग्राम कुकरगांव से कोचिंग पढ़कर पैदल अपने गांव लौट रही। जैसे ही तीनों उरई-जालौन मार्ग पर नून नदी का पुल पार करके गांव की तरफ मुड़ी इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी जिसमें जान्हवी व व काजल कुशवाहा को गंभीर चोट लग गई जबकि प्रांशी मामूली चुटहिल हुई है। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल छात्राओं को इलाज के लिए मेडिकल कालेज भेजा जहां पर डाक्टरों ने जान्हवी को मृत घोषित कर दिया।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद जबकि काजल को मेडिकल कालेज झांसी रेफर किया गया है। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्रा की मौत से स्वजन बेहाल हैं। कोतवाली प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने कहा कि शिकायती पत्र मिलते ही मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें