
Jalaun : जालौन उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तुलसी नगर निवासी पंकज गुप्ता का, शहर के मुख्य मार्ग स्थित गांधी मार्केट की एलआईसी बिल्डिंग के नीचे कूलर गोदाम है। वहां शुक्रवार सुबह 6 बजे आग लग गई। गनीमत यह रही कि तभी पड़ोसी खिलौना होटल का दुकानदार भी अपना होटल खोलने पहुंचा, और उसने गोदाम से निकल रहे धुएं को देखकर सबसे पहले लाइट बंद करवाई और फिर पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
इससे समय रहते पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आ गई, और उसने आग को बुझा दिया। तब तक दुकान मालिक पंकज गुप्ता भी अपने लोगों के साथ मौके पर आ गए। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर आग पर काबू पाया। फिलहाल, प्रशासन घटना की जांच में जुटा हुआ है, वहीं आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है।
यह भी पढ़े : महाराजगंज : ड्रोन की अफवाह में चली गोली, तीन बच्चों सहित महिला घायल