
जालौन: कोंच कोतवाली क्षेत्र में हुए बहुचर्चित जितेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने फरार चल रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक और एक अन्य युवक पर इनाम घोषित किया है। फरार आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं, इस मामले में विधायक के पुत्र, पूर्व बसपा विधायक और उनके दो बेटों सहित चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
बताते चलें कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घमूरी निवासी नितिन कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया था कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार, उनके बेटे बसपा के पूर्व विधायक अजय सिंह पंकज अहिरवार, अजय के दो पुत्र अमन सिंह और राजा सिंह व अमित समेत एक अन्य युवक ने मिलकर 9 अगस्त को उनके पिता की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।
पुलिस ने बीती 14 अगस्त को बसपा के पूर्व विधायक अजय सिंह और उनके पुत्र अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, इस मामले में अजय सिंह के दूसरे बेटे और एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था। घटना के बाद से ही कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार और अमित बाल्मीकि फरार चल रहे थे, जिसको लेकर पुलिस ने शुक्रवार को फरार चल रहे दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
पूर्व विधायक के बेटे ने किया जुर्म कबूल
पुलिस पूछताछ में आरोपी अमन सिंह ने बताया कि मृतक जितेंद्र उसके दादा रामप्रसाद के संपर्क में था, जिस पर वह भरोसा करते थे। उन्होंने अपने विद्यालय, विधायल विधा देवी उच्चतर बालिका विद्यालय की चाबी भी जितेंद्र को दे दी थी। विद्यालय में हो रही छोटी-छोटी बातों की जानकारी जितेंद्र उनके दादा रामप्रसाद को देता था, जिससे घर में विवाद की स्थिति बन जाती थी।
बीती 9 अगस्त को उसने अमित के फोन से जितेंद्र को फोन कर घर बुलाया। जब वह नहीं माना, तो उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसे गाड़ी में डालकर अपने पेट्रोल पंप पर ले गए, जहां उसके साथ दोबारा मारपीट की गई। इसके बाद उसे कोंच सीएचसी में छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, मृतक की मोटरसाइकिल, कपड़े और आयुष्मान कार्ड भी बरामद कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार