जालौन : गांव में घूमी चोरों की बारात, एक होटल व दो घरों को बनाया निशाना

जालौन : गोहन थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में एक होटल व दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। गांव में एक ही रात में तीन जगहों पर हुई चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, गोहन थाना क्षेत्र के चाकी गांव में चोरों ने गांव में स्थित होटल और दो घरों को निशाना बनाया। होटल मालिक शंकर कुशवाहा पुत्र जयाप्रसाद मास्टर, ग्रामीण वीर सिंह कुशवाहा पुत्र छोटे कुशवाहा और शिवसिंह परिहार के घर में सेंध लगाकर चोरों ने नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।

चोरी की इन घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है। उनका आरोप है कि गोहन थाना पुलिस ने न तो घटना की गंभीरता से जांच की और न ही कोई ठोस कार्रवाई की, बल्कि उल्टा शिकायत करने वालों को डरा-धमकाकर चुप रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। एक ही रात में हुई घटना से ग्रामीण परेशान हैं। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें