
जालौन। खकसीस से मलकपुरा के लिए निकली बिजली की लाइन छिरिया सलेमपुर में जमीन के खरीब झूल रही है ।जमीन के करीब झूलते तारों के कारण किसान खेतों में काम नहीं कर पा रहे हैं। ढीले तारों के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है।
खकलीस बिजलीघर से ग्राम मलकपुरा के लिए बिजली की लाइन निकली है। ग्राम छिरिया सलेमपुर से मलकपुरा के लिए निकली लाइन के तार छिरिया सलेमपुर निवासी शिवनारायण गुप्ता व रामप्रकाश आदि किसानों के खेत में जमीन के करीब झूल रहे हैं। जमीन के करीब तार झूलने के कारण किसानों को दिक्कत हो रही है। किसान जमीन के नजदीक तार होने के कारण ट्रेक्टर से खेत की जुताई करने में दिक्कत हो रही है। किसान परशुराम वर्मा, रामबालक, जमील खान, सतीश चन्द्र, शिवनारायण गुप्ता, राम प्रकाश बताते हैं कि बिजली के तार लम्बे समय से ढीले है।
तार ढीले होने के कारण जमीन के नजदीक आ गये हैं। अगर कोई तारों के नीचे खड़ा होकर हाथ उठा दे तो हाथ तार से टकरा जाते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग से की किन्तु अभी तक उन्हें ठीक नहीं किया गया है। झूलते तारों के कारण खेतों में ट्रेक्टर चलाना मुश्किल हो रहा है जिससे कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है।