
जालौन : आटा थाना क्षेत्र में एक कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गई। वहीं घर में काम कर रही महिला दीवार की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दीवार गिरने और महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने मलबे में दबी महिला को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला आटा थाना क्षेत्र के अकबरपुर इटौरा गांव का है। जहां के निवासी मिठाई लाल की 64 वर्षीय पत्नी देवरती रोज की तरह घर के पास बने पशुबाड़े में उपले लेने गई थीं। तभी अचानक कच्ची दीवार ढह गई, जिसके नीचे देवरती दब गईं। दीवार गिरने की आवाज सुनकर तुरंत परिजन और आस-पड़ोस के लोग पहुँच गए, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर दबी वृद्धा को घायल अवस्था में कालपी ले जाया गया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे उरई रेफर कर दिया। वहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे में मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मृतका देवरती के पति मिठाई लाल के पास करीब पांच बीघा कृषि भूमि है। मृतका की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। तहसीलदार कालपी अनुभव तिवारी ने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है, लेखपाल को भेजकर जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में पढ़ाई अब आसान नहीं ट्रंप की नई पॉलिसी से भारतीय छात्रों की बढ़ी टेंशन, ये देश बन रहे नए विकल्प
बलरामपुर: मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार जीतने वाले प्रधान को मिला लालकिला आमंत्रण