जालौन : आग का महातांडव… गेहूं की फसल और सैकड़ों बीघा की पराली जलकर खाक, क्षेत्र में मची सनसनी

जालौन, माधौगढ। कस्वा माधौगढ में स्थित रामेश्वर धाम के आगे हैदलपुरा की ओर भयानक लगी आग के आगोश ने करीब अनेक किसान ऑन की गेहूं की फसल एवं लगभग पचास हेक्टेयर गेहूं की पराली जलकर खाक हो गई।

नगर पंचायत माधौगढ़ मैं आग ने महातांडव किया जिसमें शंकर लाल दोहरे की तीन बीघा जमीन नकद जोते थे प्रमोद कुमार दोहरे की गेहूं की गट्ठर बंधे इकट्ठे शेखा में आग प्रविष्ट हुई कि उक्त फसल आग के आगोश में स्वाहा हो गई आग जैसे ऊपर के अन्य किसानों के खेतों से आग बढी तो किसान प्रमोद कुमार पत्नी ज्ञाना देवी बच्चों समेत भागे और खेतों में गट्ठर इकट्ठा करने लगे इसी दौरान आग ने उक्त खेत को भी अपने आगोश में ले लिया देखते ही देखते उक्त किसान की तीन बीघा गेहूं की फसल खाक हो गई फसल खाक होते देख प्रमोद कुमार की पत्नी अचेत हो गई आनन फानन में लोगों ने सीएचसी माधौगढ में भर्ती कराया जहां पर इलाज चल रहा है ।

वहीं पास के खेत देबू शुक्ला का छह बीघा नकद जोते शिवसिंह राठौर का लगा गेहूं का शेखा आग में जलकर राख हो गया अन्य किसानों में नाथूराम कुशवाहा की तीन एकड, रामकुमार दोहरे सात एकड, संतोष की आठ एकड ,संतोष बोहरे की पांच एकड़ रमेश दुहोलिया की तीन एकड, विनोदकी  दो एकड़, लल्लू सिंह की चार एकड़ समेत लगभग पचास हेक्टेयर जमीन की पराली जलकर खाक हो गई है।

समाजसेवी नगर पंचायत अध्यक्ष एडवोकेट राघवेन्द्र व्यास ने नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों टैक्कर टैंकर आदि मंगाकर स्वयं अपनी टीम के साथ उतरे तब कही आग पर काबू पाया गया वहीं अक्कू नायक और उनकी टीम ने आग बुझाने में बढचढकर हिस्सेदारी की इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह प्रभारी तहसीलदार भुवनेन्द्र कुमार क्षेत्रीय लेखपाल मंसूर अली पहुंचे । आग लगे केे लगभग ढाई घंटे के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत