Jalaun : बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

Jalaun : बैंक अधिकारी बनकर लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को केलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी नानूराम के रूप में हुई है, जो खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी की रकम 6,410 रुपये, मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, फर्जी मुहर समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर बीते दिनों क्षेत्र की एक महिला से ठगी की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कैलिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को खैरी मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि आरोपी लंबे समय से बैंक कर्मचारी बनकर भोले-भाले लोगों को लोन दिलाने का लालच देकर ठगी कर रहा था। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें