
Jalaun : नगर में बीती रात्रि अपर पुलिस अधीक्षक ने सीओ, प्रभारी निरीक्षक और पुलिस बल के साथ बाजार की विभिन्न सड़कों पर भ्रमण करते हुए नगर को सतर्क किया।
खबर के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार, सीओ अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी, अतिरिक्त इंस्पेक्टर अवनीश कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, महमूदपुरा चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल, टरननगंज चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र, रामगंज चौकी प्रभारी विशाल भड़ाना, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह भदौरिया, उप निरीक्षक उपेंद्र शुक्ला, उप निरीक्षक पुत्तू लाल, उप निरीक्षक शीलेश कुमार, उप निरीक्षक रामजीलाल, उप निरीक्षक बलवान सिंह, उप निरीक्षक जगन्नाथ सिंह, उप निरीक्षक इंद्रमणि चौधरी, उप निरीक्षक बृजनंदन सिंह आदि पुलिस बल के साथ मुन्ना फुल पावर चौराहा से टरननगंज चौराहा, बताशा मार्केट चौराहा से आलमपुर चौराहा होते हुए फ्लैग मार्च पर निकले।
भ्रमण के दौरान एएसपी ने अपराधियों व शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि नगर के अमन-शांति के माहौल को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के सभी मंसूबे ध्वस्त कर कानून का डंडा चलाना तथा मुकदमा कायम कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपराध करते पाया जाएगा, उसे सुकून से घर पर नहीं सोने दिया जाएगा और हर हाल में जेल भेजकर ही दम लिया जाएगा।










