जालौन : अचानक से हरी मटर के भाव गिरने पर किसान पहुंचा एसडीएम के द्वार

जालौन : मंगलवार को किसान अपनी जीएस-10 मटर की फलियां बेचने के लिए तुड़वाई और जब मंडी में रेटों की जानकारी ली तो अचानक से कम रेट खुलने पर वह घबरा गया और गुहार लगाने के लिए एसडीएम के द्वार पहुंच गया।

वक्त के संबंध में ग्राम कैलिया खुर्द निवासी बिकास प्रजापति, पुत्र जगदीश प्रसाद, ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को एक पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी जीएस-10 मटर तुड़वाई है और मंडी में अचानक मटर की दर 85 रुपये रह गई, जिससे उन्हें बहुत नुकसान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि बीज और लागत अधिक आने के कारण नुकसान हो रहा है और अगर रेट थोड़ी उचित मात्रा में बढ़ा दिए जाएँ तो किसान का भला होगा क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति पूरी तरह खेती पर आधारित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें