
जालौन। जनपद के कोंच कोतवाली क्षेत्र में शादी समारोह निपटाकर ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे परिवार संग बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित का आरोप है कि वह जैसे ही थाना क्षेत्र के कैलिया बाईपास के मरघट के पास पहुंचा तभी बाइकों पर सवार करीब एक दर्जन बदमाशो ने ट्रैक्टर रोककर महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए जेवरात व नगदी छीन ली। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार की देर शाम कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी दिव्यांग मंगल सिंह पुत्र हीरामन कुशवाहा ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 30 मई की शाम ताज गार्डन में आयोजित शादी सम्मेलन में वह अपनी पुत्री की शादी करके विदाई होने के बाद ट्रैक्टर से महिलाओं के साथ घर आ रहा था।

इसी दौरान रास्ते में बाइकों पर सवार कई लोगों ने ट्रैक्टर रोककर महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए उनके जेवरात छीन लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि उसने चौकी पर शिकायत की लेकिन वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद उसने देर रात कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले की हकीकत सामने आएगी।
यह भी पढ़ें – फिर डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 7 मौतें, दिल्ली में बुजुर्ग की गई जान, पढ़ें लेटेस्ट रिपोर्ट
https://bhaskardigital.com/corona-started-scaring-again-7-deaths-in-24-hours-an-elderly-man-died-in-delhi-read-the-latest-report/