जालौन : तीर्थ यात्रियों से भरी बस पानी में डूबी, बड़ा हादसा टला

जालौन : तीर्थ यात्रा से वापस लौट रही बस ड्राइवर की नासमझी के कारण पंचनद-जगम्मनपुर के बीच गहरे पानी में आधी बस डूब गई, लेकिन यात्रियों की सूझबूझ तथा पुलिस की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा टल गया।

प्राप्त विवरण के अनुसार बुधवार-गुरुवार की रात लगभग 12:00 बजे ग्राम खकसीस जालौन के 43 तीर्थ यात्रियों से भरी बस संख्या UP 92 T 8504, वृंदावन से पंचनद होते हुए खकसीस लौट रही थी। जगम्मनपुर-कंजौसा के बीच सड़क पर मढ़ेपुरा वाली पुलिया पर लगभग 5 फीट ऊंचाई तक भरे पानी की गहराई का सही आंकलन न करते हुए बस चालक ने बस को पानी में उतार दिया। परिणामस्वरूप, अधिक जलभराव के कारण पानी बस के अंदर प्रवेश कर गया और बस का इंजन बंद हो गया।

अंधेरी रात, चारों ओर जल ही जल, रात के सन्नाटे को चीरती जानवरों व कीट-पतंगों की भिन्न-भिन्न आवाजें सिहरन पैदा कर रही थीं। भयानक संकट के बीच, बाढ़ के पानी में आधी डूबी बस में यात्रियों में कोहराम मच गया। इसी बीच एक यात्री ने संयम से काम लेते हुए स्थिति की जानकारी अपने परिजनों और प्रशासन को दी।

सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह, रामपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक रजत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक रमाशंकर, पुलिस बल और जगम्मनपुर पुलिस चौकी स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे। स्थानीय नौका चालकों व एसडीआरएफ की सहायता से बस में सवार सभी 43 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया तथा उनका सामान भी बाहर निकाला गया।

एक अतिरिक्त बस की व्यवस्था कर तीर्थ यात्रियों को रात में ही उनके गंतव्य खकसीस सुरक्षित पहुंचा दिया गया। पानी में फंसी बस को ट्रैक्टरों की मदद से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर खड़ा किया गया।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ रामसिंह ने बताया कि बस चालक को सड़क पर भरे पानी की गहराई का सही अनुमान नहीं था, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। रामपुरा थाना प्रभारी रजत कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्थानीय नाविकों व एसडीआरएफ की मदद से यात्रियों व उनके सामान को सुरक्षित निकाला गया है। साथ ही जगम्मनपुर-पंचनद मार्ग पर दोनों ओर बैरिकेड लगाकर संकेतक बोर्डों के माध्यम से रास्ता बंद होने की चेतावनी दी गई है।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल