
Jalaun : सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत जनपद में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा जनपद के समस्त विकास खंडों में शिविरों के माध्यम से विकास खंड डकोर, कदौरा, महेवा एवं नगरीय क्षेत्र उरई में चिन्हित दिव्यांगजनों को उनकी पात्रता के अनुरूप कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण मा० जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट परिसर में वितरित कराए गए।
वितरण कार्यक्रम में 50 ट्राईसाइकिल, 03 व्हीलचेयर, 05 वाकिंग स्टिक, 05 स्मार्ट केन, 15 जोड़ी वैशाखी एवं 20 दिव्यांगजनों को कृत्रिम हाथ-पैर एवं कैलीपर लगवाते हुए कुल 98 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों से लाभान्वित किया गया।
कार्यक्रम में मा० जिला पंचायत अध्यक्ष, मा० विधायक सदर, जिला उपाध्यक्ष भा०ज०पा०, जिला पंचायत सदस्य, जिला महामंत्री, सांसद प्रतिनिधि, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जालौन ने दिव्यांगजनों को सम्बोधित किया और फूलमाला पहनाकर उन्हें कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान किए।
कार्यक्रम का संचालन सुधांशु शुक्ला, प्रोजेक्ट ऑफिसर, ए०आइ०सी०बी० दिल्ली द्वारा किया गया। कार्यालय स्तर पर शैलेश कुमार गुप्ता, पटल सहायक, राकेश कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रमोद कुमार, धीरज कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Jhansi : एसडीएम और सीओ ने खाद वितरण केंद्र का किया निरीक्षण, किसानों को दी नैनो डीएपी की जानकारी
लद्दाख हिंसा : राशन और जरूरी सामान की किल्लत के बीच प्रशासन ने राहत के कदम तेज किए










